![Delhi Polls: दिल्ली में कल प्रधानमंत्री मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, 4500 करोड़ की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 PM Modi's rally in Rohini's Japanese Park on Friday](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/12/paema-narathara-matha_6bfa19eacfbeaf934ff2ae80d99db653.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
पीएम नरेंद्र मोदी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल शुक्रवार को फूंकेंगे। रोहिणी के जापानी पार्क में पीएम रैली को संबोधित करेंगे और दिल्ली के विकास की कार्ययोजना पेश करते हुए 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं, प्रधानमंत्री की दूसरी रैली पांच जनवरी को पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में प्रस्तावित है।
Trending Videos