Delhi Stampede: Many Leaders Including Cm Nitish Kumar, Lalu Yadav Reacted: Mahakumbh, Bihar, Prayagraj – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi Stampede :लालू यादव बोले

0
11


Delhi Stampede: Many leaders including CM Nitish Kumar, Lalu Yadav reacted: Mahakumbh, Bihar, Prayagraj

लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


दिल्ली भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। एक ओर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो ने इस भगदड़ का दोषी मोदी सरकार को बताया है। इतन ही नहीं लालू प्रसाद ने महाकुंभ को फालतू बताते हुए कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में जान गंवाने वाले बिहारियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने का एलान किया है। आइए जानते हैं दिल्ली भगदड़ के बाद किसने क्या कहा…

Trending Videos

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। यह हादसा बहुत ही दुखद है। मैं मरने वालों सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सरकार की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि रेलवे के द्वारा सुरक्षा में बरती गई लापरवाही और रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के उपाय नहीं किए जाने के कारण ही इस तरह की घटनाएं हुई है। इस घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तत्काल उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए। कुंभ का कहां कोई मतलब है। फालतू है कुंभ। 

प्रचार प्रसार करने में व्यस्त है सरकार

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा तथा घायलों का समुचित इलाज कराए जाने की मांग की है। इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार  इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती तथा प्रचार प्रसार करने में व्यस्त है। आमजनों तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के बजाय  वीआईपी लोगों की सुविधा और उनकी विशेष व्यवस्था तक ही सरकार सीमित है।

सीएम ने दो-दो देने का किया एलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रू॰ मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है

मंत्री चिराग पासवान और मंगल पांडेय ने दुख जताया

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत ही हृदयविदारक है | इस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 18 की मौत

प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इससे 18 लोगों की मौत हो गई। शनिवार रात करीब दस बजे मची भगदड़ में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here