Delhi Police Seeks Information From X And Other Social Media Platforms In Amit Shah Fake Video Case – Amar Ujala Hindi News Live

0
100


Delhi Police seeks information from x and other social media platforms in Amit Shah Fake Video Case

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


दिल्ली पुलिस ने एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को पत्र लिखकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी है, जिसे ऑनलाइन साझा किया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C)  द्वारा शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो के बारे में शिकायत दर्ज करने के बाद एक एफआईआर दर्ज की थी, जहां उनके बयान कोटा खत्म करने की प्रतिबद्धता का संकेत दे रहे थे। 

तेलंगाना में धार्मिक आधार पर मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण में बदलाव किया गया, ताकि ऐसा लगे कि वह सभी आरक्षणों को खत्म करने की वकालत कर रहे थे। स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने अब वीडियो के स्रोत और इसे फैलाने वालों की पहचान करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क किया है। 

सूत्रों का कहना है, ‘हमने मामले की ठीक से जांच करने और मुख्य दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कई अलग-अलग टीमों का गठन किया है। हमने वीडियो के संबंध में एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, और अन्य सोशल मीडिया को लिखा है। हम वीडियो के स्रोत और इसके लिए जिम्मेदार लोगों दोनों की जांच कर रहे हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here