Delhi Police Registers Criminal Case In Rajendra Nagar Incident Identification Of All Three – Amar Ujala Hindi News Live

0
58


Delhi Police registers criminal case in Rajendra Nagar incident Identification of all three

rajendra nagar coaching flood
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। तीन छात्रों की मौत की दुखद घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है। तीनों छात्रों की पहचान हो गई है। उधर, दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Trending Videos

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा कि हमने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं। फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि हम सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि तलाशी अभियान का एक अंतिम दौर चल रहा है। एनडीआरएफ ने तीन शव बरामद किए हैं। इन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। पानी को लगातार पंप से निकाला जा रहा है। तलाशी अभियान का अंतिम दौर चल रहा है। फंसे हुए कुछ छात्रों को बचा लिया गया है, उनमें से तीन को अस्पताल भेज दिया गया है। 

तीन शवों के अलावा, 13 से 14 अन्य लोगों को बचाया गया है वो सभी ठीक हैं। डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा कि शव बरामद होने के बाद छात्रों के एक समूह ने घटनास्थल पर एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने सभी छात्रों से विरोध प्रदर्शन न करने का आग्रह किया क्योंकि इससे बचाव कार्य में बाधा आएगी। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here