Delhi Police Crackdown On Illegal Migrants, Deport 8 Bangladeshis – Amar Ujala Hindi News Live

0
8


Delhi Police crackdown on illegal migrants, deport 8 Bangladeshis

दिल्ली में पकड़े गए 8 बांग्लादेशी
– फोटो : ani

विस्तार


दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। ये सभी रंगपुरी में रहते थे। उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने जंगल के रास्ते भारत में प्रवेश किया और दिल्ली में आकर रहने लगे थे।

Trending Videos

पुलिस ने कहा कि अभियान के तहत बांग्लादेश के आठ अवैध प्रवासियों का पता लगाया गया और उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से उनके देश वापस भेज दिया गया। बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान जहांगीर, उसकी पत्नी परीना बेगम और उसके छह बच्चों के रूप में हुई है। सभी रंगपुरी में रहते थे।

पुलिस के अनुसार, जहांगीर ने कबूल किया कि वह मूल रूप से ढाका, बांग्लादेश का रहने वाला है। इन्होंने भारत में घुसने के लिए जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों का सहारा लिया था। पुलिस ने बताया कि वे अपनी मूल पहचान छिपाकर दिल्ली के साउथ वेस्ट के रंगपुरी इलाके में रहने लगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here