Delhi Election Result Bhagwant Mann Government Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Delhi Election Result Bhagwant Mann Government punjab

Delhi Election 2025
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली नतीजों पर पंजाब में भी जश्न है। लेकिन जश्न भाजपा की जीत का नहीं बल्कि आप की हार का है। सबसे हैरत वाला पहलू यह है कि आप समर्थक भी पार्टी की हार पर दबी जुबान से खुशी व्यक्त कर रहे हैं, जिससे पार्टी के भीतर का असंतोष सामने आया है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाओं व कमेंट्स ने साफ किया कि आप के लिए आने वाला समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। भविष्य में पंजाब के सियासी मौसम के करवट लेने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।

Trending Videos

दिल्ली में भाजपा की जीत को राजनीति विश्लेषक पंजाब में नई राजनीति शुरू होने का संकेत मान रहे हैं। जिन वादों व दावों के साथ आप सत्ता में आई थीं, अब उनको तवज्जो मिलने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में पंजाब में वीआईपी कल्चर पर लगाम कसती दिख सकती है। वीआईपी कल्चर, पंजाबियों को खासा चुभ रहा है। इसके अलावा नशा, रेत बजरी के बेलगाम दाम और भ्रष्टाचार पर ठोस तरीके से प्रहार हो सकता है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here