Delhi: Center Bans Two Groups Of Jammu And Kashmir For 5 Years – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi :केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के दो समूहों पर 5 साल के लिए लगाई पाबंदी, कहा

0
3


केंद्र सरकार ने आतंकी गतिविधियों में शामिल जम्मू-कश्मीर के दो समूहों पर पांच साल के लिए पाबंदी लगा दी है। केंद्र ने अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) और जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (जेकेआईएम) पर कार्रवाई की है। एएसी का मुखिया उमर फारूक और जेकेआईएम का मुखिया मसरूर अब्बास अंसारी है।

Trending Videos

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा कि दोनों संगठनों के सदस्य जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके लिए वे आतंकवादी गतिविधियों और भारत विरोधी प्रचार में शामिल रहे हैं। यह समूह गैरकानूनी गतिविधियों में भी लिप्त है जो देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरनाक है।

इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय ने इन दोनों संगठनों को पांच साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है। कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here