Delhi Bomb Threat Tears In The Eyes Of Children After Seeing Their Parents – Amar Ujala Hindi News Live

0
76


Delhi Bomb Threat Tears in the eyes of children after seeing their parents

अपने अपने बच्चों को सुरक्षित लाने पहुंचे अभिभावक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


‘मम्मी मुझे पता था आप जरूर लेने आओगी। आप भी यहां से जल्दी चलो। यहां बम हो सकता है। इधर से दूर चलो तुरंत, मैं काफी घबरा गई हूं। कुछ भी हो जाए मुझे अब आपके साथ ही घर जाना है।’ स्कूल से बाहर निकलते हुए यह बातें लोधी रोड स्थित सरदार पटेल विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा नेहा मिश्रा ने रोते हुए कही। उनकी माता कनिका ने बताया कि वह ऑफिस पहुंची ही थी कि वैसे ही स्कूल में बम होने की सूचना मिली। 

उन्होंने बताया कि पहली सूचना व्हाट्सएप समूह में आई। उस संदेश को उन्होंने नजर अंदाज कर दिया। लेकिन, लगातार तीन बार स्कूल की तरफ से कॉल आई, तो वह परेशान हो गईं और फौरन वहां से स्कूल के लिए निकल गईं। वह फफक-फफककर रोते हुए कहती रहीं कि उनकी इकलौती बच्ची है। अगर उसे भी कुछ हो जाएगा तो वह अपना जीवन कैसे व्यतीत करेंगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here