दिल्ली विधानसभा चुनाव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं। इस बीच यहां प्रत्याशियों का एलान जोर-शोर से शुरू हो चुका है। दिल्ली में इस बार कई प्रत्याशियों का टिकट कटा है, जबकि कुछ ने पाला बदलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इनमें एक नाम अब दिल्ली के सबसे अमीर प्रत्याशी धर्मपाल लाकड़ा का है, जो कभी कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे। हालांकि, इस बार मुंडका सीट से खड़े होने की उनकी मंशा पूरी नहीं हो पाई और आप ने इस सीट से किसी और को टिकट देने का एलान कर दिया। इसके जवाब में लाकड़ा अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में लौट गए और पार्टी ने भी उन्हें एक बार फिर मुंडका से ही अपना उम्मीदवार बना दिया।