Delhi Assembly Election 2025 Live Bjp Congress Aap Delhi Vidhan Sabha Chunav Date Opinion Poll News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


10:06 AM, 01-Feb-2025

एक लाख से अधिक कर्मी संभालेंगे मतदान प्रक्रिया 

विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए इस बार एक लाख से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसमें दिल्ली पुलिस के 35 हजार जवान, 19 हजार हाेमगार्ड और 220 कंपनियां केंद्रीय सुरक्षा बलों की होंगी। इसके अलावा दिल्ली सरकार के कर्मी शामिल होंगे। शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले कर्मियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है। दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरा चरण भी एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा।

09:36 AM, 01-Feb-2025

‘ये सब चीजें बंद हो जाएंगी, आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे’

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात एक ‘कट्टर’ भाजपा समर्थक से हुई, उसने पूछा अरविंद जी, अगर आप हार गए तो क्या होगा? मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछा, अगर मैं हार गया तो आपका क्या होगा? मैंने पूछा कि आपके बच्चे कहां पढ़ने जाते हैं, तो उसने कहा- सरकारी स्कूल में, क्योंकि अब स्कूल अच्छे हैं और शिक्षक भी अच्छे हैं। फिर मैंने पूछा कि भाजपा शासित किस राज्य में स्कूल हमसे अच्छे हैं, तो उसने कहा- कहीं नहीं। मैंने कहा कि अगर मैं यह चुनाव हार गया तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए मुफ्त बसें और अच्छी शिक्षा – ये सब चीजें बंद हो जाएंगी और आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे। मैंने उससे कहा कि राजनीति और भाजपा को भूल जाओ और परिवार के बारे में सोचो। उसने कहा- मैं इस चुनाव में आपको वोट दूंगा लेकिन भाजपा को नहीं छोड़ूंगा। मैं सभी भाजपा समर्थकों से अपील करता हूं कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो हमारी सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी। इस पर आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे, क्या आपके पास इतना पैसा है? आपका भाई होने के नाते – मैं आपसे इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करता हूं – भाजपा छोड़ना या न छोड़ना आपकी मर्जी है, लेकिन इस चुनाव में हमें वोट दें।”

09:26 AM, 01-Feb-2025

Delhi Election Live: ‘BJP की सरकार बनी तो दिल्लीवासियों को हर महीने 25 हजार का होगा नुकसान’, केजरीवाल का दावा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अगर दिल्ली में AAP हार गई तो आपकी 24 घंटे बिजली, पानी, सरकारी स्कूल और अस्पताल बंद हो जाएंगे। अगर गलती से भी भाजपा आ गई तो आपको हर महीने ₹25,000 की चपत लगेगी, इसलिए इस बार भी आम आदमी पार्टी पर ही भरोसा जताएं।’





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here