Dehradun Rural Area Divided Into Two Parts In Police System Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
10


Dehradun rural area divided into two parts in police system Uttarakhand news in hindi

मीटिंग
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

विस्तार


राजधानी देहरादून के देहात क्षेत्र को आखिरकार दो भागों में बांट दिया गया है। यहां पर एसपी देहात दो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इनके एसपी ऋषिकेश जया बलूनी को बनाया गया है। जबकि एसपी ऋषिकेश की जिम्मेदारी रेणु लोहानी को दी गई है। अमर उजाला ने 16 नवंबर के अंक में ही देहरादून जिले के देहात क्षेत्र में नई व्यवस्था के तहत दो एसपी तैनात किए जाने का समाचार प्रकाशित किया था।

देहरादून ऐसे चुनिंदा जिलों में शामिल है जिसके दो तरफ के देहात क्षेत्र के बीच में शहरी क्षेत्र पड़ता है। यहां 21 थाने हैं। इनमें दस देहात और 11 सिटी क्षेत्र यानी शहर में आते हैं। ऐसे में देहात क्षेत्र को दो भागों में बंटने की तैयारी चल रही थी।

पिछले दिनों पीपीएस अधिकारियों की जद में एसपी देहात देहरादून भी आए थे। अब एकाएक गृह विभाग ने दो पीपीएस अधिकारियों को देहरादून के देहात क्षेत्र में तैनात किया है। इनमें एसपी ऋषिकेश जया बलूनी और एसपी विकासनगर रेणु लोहानी कहलाएंगी।

भौगोलिक परिस्थितियां भी हैं भिन्न

विकासनगर और ऋषिकेश के देहात क्षेत्र में भौगोलिक परिस्थितियां भी भिन्न हैं। पारंपरिक रूप से परवादून के नाम पर पहचाना जाने वाला ऋषिकेश क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा मैदानी भू-भाग है। दूसरी तरफ पछवादून के रूप में पहचान रखने वाले विकासनगर क्षेत्र की सीमाएं उत्तर प्रदेश और हिमाचल से लगती हैं। साथ इस क्षेत्र में जौनसार बावर दुर्गम इलाका है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here