मीटिंग
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विस्तार
राजधानी देहरादून के देहात क्षेत्र को आखिरकार दो भागों में बांट दिया गया है। यहां पर एसपी देहात दो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इनके एसपी ऋषिकेश जया बलूनी को बनाया गया है। जबकि एसपी ऋषिकेश की जिम्मेदारी रेणु लोहानी को दी गई है। अमर उजाला ने 16 नवंबर के अंक में ही देहरादून जिले के देहात क्षेत्र में नई व्यवस्था के तहत दो एसपी तैनात किए जाने का समाचार प्रकाशित किया था।
पिछले दिनों पीपीएस अधिकारियों की जद में एसपी देहात देहरादून भी आए थे। अब एकाएक गृह विभाग ने दो पीपीएस अधिकारियों को देहरादून के देहात क्षेत्र में तैनात किया है। इनमें एसपी ऋषिकेश जया बलूनी और एसपी विकासनगर रेणु लोहानी कहलाएंगी।