Dehradun: Kerala Culture Seen In Ayurveda Expo Resonance Of Panchavadyam Mesmerized Everyone – Amar Ujala Hindi News Live

0
18


Dehradun: Kerala culture seen in Ayurveda Expo resonance of Panchavadyam mesmerized everyone

आरोग्य एक्सपो में केरल के कलाकार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


परेड ग्राउंड में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो में पंचवाद्यम की गूंज ने मंत्रमुग्ध किया। केरल के वाद्यकों ने चिकित्सा के लिए संगीत थेरेपी को कारगर बताया। एक्सपो में करीब 60 देशों के विशेषज्ञ प्रतिभाग कर कर रहे हैं।

Trending Videos

पहले दिन आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर आधारित विभिन्न प्रदर्शनी देखने को मिलीं। केरल के तालवाद्यक समूह ने सांस्कृतिक पंचवाद्यम के माध्यम से संगीत थेरेपी का महत्व समझाया। तालवाद्यक समूह के सदस्य रंजित, अभिमन्यु, विश्वजीत, गोगुल और शोभित ने थिमिला, मद्दलम, इलाथलम, इडक्का और कोम्बू नामक वाद्ययंत्रों को बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंजित ने बताया कि पंचवाद्यम केरल का करीब 200 वर्ष पुराना सांस्कृतिक कार्यक्रम है। इसमें पांच तालवाद्यक शामिल होते हैं, जो वाद्य यंत्रों को बजाते हैं।

उन्होंने बताया कि केरल की यह काफी लोकप्रिय संस्कृति है, जो आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़ी है। इसकी ध्वनि का श्रवण करने से मन को शांति मिलती है। इसके अलावा इसकी मधुर ध्वनि रक्त संचार की गति को भी तेज करती है। लगातार इसकी ध्वनि का श्रवण करने वाले लोगों में बीमार होने की संभावनाएं काफी कम हो जाती हैं।  

विश्व आयुर्वेद कांग्रेस: सीएम धामी बोले-हर जिले में बनेंगे मॉडल आयुष ग्राम, जल्द आएगी देश की पहली योग नीति

मंदिर उत्सवों में भी बजाया जाता है पंचवाद्यम

तालवाद्यक अभिमन्यु ने बताया कि धार्मिक आयोजनों में भी पंचवाद्यम का प्रदर्शन किया जाता है। इसे काफी शुभ माना जाता है। बताया जाता है कि यह मंदिर उत्सवों के लिए भी लोगों में काफी लोकप्रिय है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here