Dehradun Isbt Group Misdeeds Case Police Will Take Bus Driver And Conductor To Delhi Isbt – Amar Ujala Hindi News Live

0
46


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी

Updated Sat, 24 Aug 2024 12:30 AM IST

मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। इस पर कोर्ट ने बृहस्पतिवार को सुनवाई की और सभी की दो दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली।


Dehradun ISBT Group Misdeeds Case Police will take bus driver and conductor to Delhi isbt

पकड़े गए किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


आईएसबीटी सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को दो दिन की कस्टडी रिमांड में लिया है। पुलिस इन आरोपियों से अब तक मिले साक्ष्यों की तस्दीक करने में जुट गई है। आरोपियों को सबसे पहले आईएसबीटी परिसर ले जाया गया। वहां पर गत 12 अगस्त को हुई घटना के संबंध में पूछताछ की गई। इसके बाद अब शनिवार को बस के चालक और परिचालक को दिल्ली ले जाया जाएगा। पुलिस ने दिल्ली और देहरादून के रास्ते में रुकने के सभी संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं।

Trending Videos

बता दें कि मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। इस पर कोर्ट ने बृहस्पतिवार को सुनवाई की और सभी की दो दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली। इस क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे आरोपियों को सुद्धोवाला जिला कारागार से अपनी अभिरक्षा (कस्टडी) में लिया। इसके बाद आरोपियों को आईएसबीटी लाकर पूछताछ की गई। करीब दो घंटे तक उनसे चौकी में भी पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को दिखाकर जानकारी हासिल की है। पुलिस अभिरक्षा में सभी आरोपियों से रातभर पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा बस के चालक और परिचालक को पुलिस शनिवार को दिल्ली लेकर जाएगी। इस तरह आरोपियों को लेकर उस दिन हुई घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

Uttarakhand Scholarship Scam: गीताराम नौटियाल समेत आठ के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, पढ़ें पूरा मामला



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here