Dehradun Goli Kand Main Accused Hide Desi Pistol In Girlfriend House Police Recovered – Amar Ujala Hindi News Live

0
67


Dehradun Goli Kand main Accused Hide Desi pistol in girlfriend house Police Recovered

– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

विस्तार


डोभाल चौक गोलीकांड के मुख्य आरोपी रामबीर की निशानदेही पर पुलिस ने देहरादून की टीएचडीसी कॉलोनी स्थित उसकी प्रेमिका के घर से देसी पिस्तौल बरामद की है। आरोपी देहरादून में हत्या को अंजाम देकर अपने साथी के साथ मुजफ्फरनगर होते हुए राजस्थान भाग गया था। पुलिस ने उसे राजस्थान के कोटपुतली इलाके से गिरफ्तार किया था।

बताया जा रहा है कि रामबीर जाते वक्त इस पिस्तौल को अपनी प्रेमिका शालू के घर पर रख गया था। शालू गैंगस्टर यतेंद्र चौधरी की पत्नी है, जिसकी कुछ समय पहले संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है। शालू भी इन दिनों फरार चल रही है। कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे फिर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

गौरतलब है कि गत 16 जून की रात करीब साढ़े 10 बजे नेहरू ग्राम निवासी दीपक बडोला अपने दो दोस्तों के साथ अपनी कार लेने के लिए डोभाल चौक निवासी सोनू भारद्वाज के घर गए थे। वहां पहले से ही मौजूद रामबीर और उसके साथियों ने दीपक बडोला, सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी पर गोलियां बरसा दी थीं। इसमें दीपक बडोला की मौत हो गई थी। जबकि, नेगी और क्षेत्री घायल हो गए थे।

Dehradun News:  दबंगई…टक्कर मारकर पैर पर चढ़ाई कार फिर की मारपीट, छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here