Dehradun Couple Arrested For Buying Vehicles On Finance And Selling Them Used To Trap People By Luring Them – Amar Ujala Hindi News Live

0
15


Dehradun Couple arrested for buying vehicles on finance and selling them used to trap people by luring them

– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फाइनेंस पर वाहन लेकर उन्हें बेचकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक कार और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। दोनों के खिलाफ पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस कर रही है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि श्योमली निवासी विंग नंबर नौ प्रेमनगर ने पुलिस को शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनके पति अपराजित की मुलाकात अमन जायसवाल नाम के व्यक्ति से हुई थी। वह ओम साईं ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक की खरीद फरोख्त की कंपनी संचालित कर रहा था।

अमन ने अपराजित को कंपनी में पार्टनर बनाने का लालच दिया और उनके नाम से स्कूटर और मोबाइल फोन व अन्य सामग्री फाइनेंस करा ली। इसके साथ ही उनसे ढाई लाख रुपये भी हड़प लिए। पुलिस ने मार्च में मुकदमा दर्ज कर आरोपी अमन की तलाश शुरू की।

Haridwar: यूट्यूब से देखकर बनाते थे नकली शराब, फैक्टरी से यूपी का एक आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here