1 of 5
अमर उजाला ने की पड़ताल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
देहरादून ओएनजीसी चौक पर हादसे के बाद सतर्कता और सुरक्षा के स्तर पर काफी बदलाव आया है। वाहन चलाने वाले जागरूक हुए हैं, तो पुलिस महकमे ने भी अपनी सतर्कता बढ़ाई है। हालांकि अभी कई चौराहों-तिराहों पर रात्रि में चेकिंग बढ़ाने की जरूरत है।
अमर उजाला की टीम ने घंटाघर से ओएनजीसी चौक तक की पड़ताल की, तो सामने आया कि कई चौराहों पर पुलिस पूरी रात सघन जांच अभियान चला रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चिह्नित करने के लिए जांच की जा रही है। जुर्माने के साथ ही अन्य कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। लेकिन, कई चौराहों पर देर रात तक पुलिस के बैरियर नहीं लगते और जांच तक
नहीं होती। पेश है, अमर उजाला के रिपोर्टर अवनीश चौधरी व संवाद के फोटोग्राफर धर्मेंद्र भट्ट की रिपोर्ट।
सहारनपुर चौक
सहारनपुर चौक पर पुलिस का बैरियर लगा मिला। तीन पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। आईएसबीटी व कांवली रोड की ओर से आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग चल रही थी।
2 of 5
देहरादून के चौराहों पर पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दर्शन लाल चौक
दर्शन लाल चौक पर कोई पुलिस बैरियर नहीं लगा था। यहां पर कोई पुलिसकर्मी भी चेकिंग करता नहीं मिला। परेड ग्राउंड की तरफ से तेज गति गाड़ियां यहां से होकर फर्राटा भर रही थीं। दर्शन लाल चौक को पार करने के बाद दून अस्पताल चौक पर भी कोई बैरियर और पुलिस नजर नहीं आई।
3 of 5
देहरादून
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
प्रिंस चौक
प्रिंस चौक पर कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा। यहां पर पुलिस की ओर से बैरियर भी नहीं लगाया गया था। गाड़ियों की रफ्तार भी यहां पर तेज थी। यहां पर पुलिस
को सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने की जरूरत है।
घंटा घर
बल्लूपुर की ओर से आने वाले रास्ते पर 11:00 बजे पुलिस के बैरियर लगे हुए थे। वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, चार पुलिसकर्मी आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रहे थे। बैरिकेड कर गाड़ियों की डिग्गी आदि भी चेक की जा रही थी। हालांकि राजपुर रोड से घंटा घर होते हुए प्रिंस चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर कोई चेकिंग नहीं दिखी, जबकि इसी रास्ते से उस रात हादसे का शिकार हुई इनोवा गई थी, प्रिंस चौक की तरफ जाने वाली गाड़ियों की गति भी तेज दिखी।
4 of 5
चेकिंग करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लीवाला चौक
बल्लीवाला चौक पर शिमला बाईपास की तरफ से आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही थी, हालांकि कांवली व बसंत विहार की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की किसी प्रकार की कोई जांच नहीं हो रही थी। वाहन चालकों की एल्कोमीटर की जांच भी पुलिस कर रही थी। पुलिस ने मौके पर कुछ युवकों को रोका। इनके पास न गाड़ी के कागज थे, न ही लाइसेंस व हेलमेट। इन पर कार्रवाई की गई।
ओएनजीसी चौक
यह वही चौक है जहां इनोवा हादसे का शिकार हुई थी। चौक पर बना पुलिस बूथ बंद मिला। कोई पुलिसकर्मी यहां तैनात नहीं था। लोनिवि की टीम यहां स्पीड ब्रेकर बनाने का काम कर रही थी। चौराहे पर सिर्फ एक हाई मास्क लाइट जलती मिली। वाहनों की तेज रफ्तार अभी भी इस चौराहे पर कायम है। ओएनजीसी चौक की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी। वाहनों के रुकने पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से वाहनों को चौक पर नहीं रुकने के लिए कहा जा रहा था।
5 of 5
देहरादून
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लूपुर चौक
बल्लूपुर चौक पर पुलिस बूथ बंद मिला। दूर-दूर तक कोई पुलिसकर्मी नहीं नजर आया। भारी वाहनों की संख्या यहां पर अन्य सभी चौराहों, तिराहों से अधिक थी। भारी वाहन बेलगाम होकर वाहन चला रहे थे। यह तेजगति वाहन गढ़ी समेत चारों दिशाओं में जाने वाले विभिन्न मार्गों पर जा रहे थे।