Dehradun Animal Came In Front Of Vande Bharat Train Coming From Lucknow To Dehradun Damaged – Dehradun News

0
4


Dehradun animal came in front of Vande Bharat train coming from Lucknow to Dehradun damaged

वंदे भारत ट्रेन
– फोटो : amar ujala (file Photo)

विस्तार


लखनऊ से देहरादून आते समय बरेली से पहले वंदेभारत ट्रेन के आगे एक जानवर आ गया। दोनों की टक्कर से ट्रेन के आगे का हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। दून पहुंचने के बाद ट्रेन की मरम्मत की गई।

Trending Videos

बृहस्पतिवार को वंदेभारत ट्रेन सुबह 5:15 बजे लखनऊ से देहरादून के लिए रवाना हुई थी। बरेली जंक्शन पहुंचने से पूर्व ट्रेन के आगे एक जानवर आ गया। ट्रेन काफी रफ्तार से चल रही थी। जानवर ट्रेन के आगे की तरफ से नीचे घुस गया। इसमें ट्रेन की नोज छतिग्रस्त हो गई। हालांकि, ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है। वह समय पर ही देहरादून पहुंची है। देहरादून रेलवे स्टेशन के कार्यकारी अधीक्षक विपुल नौटियाल ने बताया कि ट्रेन के देहरादून पहुंचने के बाद तकनीशियन की टीम ने जांच की है। फिलहाल ट्रेन के आगे के हिस्से की मरम्मत की गई है।

Yamunotri Highway: दोबाटा के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा डंपर, चालक ने कूदकर बचाई जान

डीआरएम ने किया निरीक्षण

डिविजनल रेलवे मैनेजर राजकुमार ने बृहस्पतिवार को देहरादून पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने सभी कोच को गाइड भी किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here