नाहन की ग्राम पंचायत सैन की सैर में जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगती ग्राम पंचायत सैन की सैर में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां लोगों ने रामाधौण सड़क पर जंगल में एक पेड़ से लटके हुए युवक व युवती के शवों को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन भेज दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जांच के लिए पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा जांच के लिए राज्य फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार शव काफी क्षत विक्षत हालत में मिले हैं, जिनमें से बदबू फैली है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई दिन पहले उनकी मौत हुई है। क्षत विक्षत हालत में होने के चलते शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल मामले को आत्महत्या के नजरिए से देखा जा रहा है और क्यास लगाए जा रहे हैं कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है, लेकिन इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा।
उधर, पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि प्रधान ग्रांम पंचायत सैन की सैर ने टेलीफोन के माध्यम से पुलिस थाना सदर नाहन में सुचना दी कि रामाधौण रोड पर पाइप लाईन से नीचे जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड से लटका हुआ है । उक्त सुचना के प्राप्त होने पर पुलिस थाना सदर नाहन की पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। छानबीन के दौरान पुलिस टीम को घटना स्थल गांव तालो बोहला के साथ ठण्डा नाला में एक पेड़ पर एक अज्ञात पुरुष व एक महिला के शव लटके हुए मिले। दोनों ही शव सड़ी-गली अवस्था में है और काफी पुराने लग रहे हैं, इस कारण दोनों ही शवों की पहचान नहीं हो पा रही है। महिला ने हरे रंग के कपडे व पुरुष ने जीन की ग्रे पैंट व सफेद धारीदार कमीज पहन रखी है।
उन्होंने बताया कि घटना स्थल का निरिक्षण करने के उपरान्त उपरोक्त शवों की पहचान करने के लिए तथा घटना के सम्बन्ध में हर पहलु से जांच करने के लिए प्रभारी पुलिस थाना सदर नाहन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। घटना स्थल का वैज्ञानिक निरिक्षण करने के लिए एसएफएसएल की टीम को बुलाया गया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में करवाया जा रहा है। उपरोक्त हुलिया से सम्बन्धित किसी पुरुष व महिला की गुमशुदगी का पता लगाने के लिए सभी नजदीकी पुलिस थानों तथा चौकीयों को भी सुचित किया गया है। पुलिस टीम द्वारा मामले में हर पहलु की बारीकी से जांच जारी है।