{“_id”:”67b3344a0740eabe900195a7″,”slug”:”dc-vs-rcb-women-live-cricket-score-delhi-capitals-vs-royal-challengers-bengaluru-wpl-2025-4th-match-updates-2025-02-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”DC W vs RCB W Live Score: दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही ओवर में लगा झटका, शेफाली खाता खोले बिना आउट”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स – फोटो : WPL
विस्तार
रॉयल चैलेंजर्ल बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है और पहले ही ओवर में उसे शुरुआती झटका दे दिया है। शेफाली वर्मा पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठीं और रेणुका सिंह ने स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया।
Trending Videos
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने डब्ल्यूपीएल के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और एकता की टीम में वापसी हुई है। वहीं, दिल्ली की टीम ने दो बदलाव किए हैं। दिल्ली की टीम में कैपी और जेस जॉनसन की वापसी हुई है, जबकि कैप्सी और निकी इस मैच में नहीं खेल रही हैं।
मौजूदा चैंपियन आरसीबी ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हराया था, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की थी। अच्छी शुरुआत से दोनों टीम का मनोबल बढ़ा होगा, लेकिन आरसीबी की टीम विशेषकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अधिक संतुलित नजर आ रही है और इसलिए वह इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। दूसरी ओर दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और आरसीबी के गेंदबाजों को उन पर लगाम लगाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है…