08:45 PM, 15-Mar-2025
DC vs MI Final Live: हरमनप्रीत कौर और नेट सिवर ब्रंट के बीच पनप रही साझेदारी
हरमनप्रीत कौर और नेट सिवर ब्रंट के बीच साझेदारी पनप रही है। 10 ओवर के बाद स्कोर 53/2 है। वहीं, दिल्ली को विकेट की तलाश है।
08:19 PM, 15-Mar-2025
DC vs MI Final Live: 14 पर गिरा दूसरा विकेट
मुंबई को दूसरा झटका यास्तिका भाटिया के रूप में लगा। उन्हें मारिजन कप ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ आठ रन बना सकीं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हरमनप्रीत कौर उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए नैट सिवर ब्रंट क्रीज पर मौजूद हैं।
08:16 PM, 15-Mar-2025
DC vs MI Final Live: मुंबई की झटके के साथ शुरुआत
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। उन्हें पहला झटका पांच रन के स्कोर पर लगा। मारिजन कप ने हीली मैथ्यूज को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ तीन रन बना सकीं। अब क्रीज पर यास्तिका भाटिया और नैट सिवर ब्रंट मौजूद हैं।
07:46 PM, 15-Mar-2025
DC vs MI Final Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सजीवन सजना, अमेलिया कर, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, साइका इशाक।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, श्री चरणी।
07:42 PM, 15-Mar-2025
DC vs MI Final Live: दिल्ली ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि उनकी टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। तितास साधु की जगह श्री चरणी को मौका मिला है। वहीं, मुंबई की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
🚨 Toss 🚨
🆙 goes the coin and lands in favour of @DelhiCapitals as they elect to bowl against @mipaltan
Updates ▶️ https://t.co/2dFmlnwxVj #TATAWPL | #DCvMI | #Final pic.twitter.com/PJnQtNqInR
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
07:21 PM, 15-Mar-2025
DC vs MI Final Live: समापन समारोह का हुआ आगाज
महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण के समापन समारोह का आगाज हो चुका है। मशहूर पंजाबी गायक जैस्मीन सैंडलस अपनी आवाज का जलवा बिखेर रहीं हैं।
Four global sensations, one electrifying stage! 🎶🔥
Get ready for an unforgettable night as the #TATAWPL Pre-Match Ceremony turns up the heat with unstoppable energy and epic performances. 🤩
Join us from 6:45pm Onwards! 🚀✨ #DCvMI | #Final | #UnmatchedVibes pic.twitter.com/jRXLd8xL90
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
06:24 PM, 15-Mar-2025
DC vs MI Final Live: दिल्ली भी नहीं है पीछे
दिल्ली के लिए बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा (300 रन) की पावर प्ले में बल्लेबाजी महत्वपूर्ण होगी। उनके अलावा दिल्ली की तरफ से लैनिंग ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने अभी तक 263 रन बनाए हैं। युवा बल्लेबाज निक्की प्रसाद में भी मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
06:21 PM, 15-Mar-2025
DC vs MI Final Live: मुंबई के खिलाड़ियों ने किया प्रभावित
सिवर ब्रंट और मैथ्यूज ने अभी तक गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मुंबई के आक्रमण की मजबूत कड़ी ऑलराउंडर अमेलिया कर है जिन्होंने अभी तक 16 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में इस लेग स्पिनर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। मुंबई की तरफ से ऑफ स्पिनर संस्कृति गुप्ता ने भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। भले ही उन्होंने अभी तक केवल चार विकेट लिए हैं लेकिन उनका इकोनॉमी रेट सात से कम है।
06:10 PM, 15-Mar-2025
DC vs MI Final Live: दिल्ली की ये गेंदबाज बन सकती हैं मुंबई की राह का कांटा
दिल्ली की तरफ से अभी तक स्पिनर जेस जोनासन और भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन दोनों ने 11–11 विकेट लिए हैं। जोनासन और शिखा के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली ने राउंड रोबिन के अपने अंतिम मैच में मुंबई की टीम को नौ विकेट पर 123 रन पर रोक दिया था। मुंबई के बल्लेबाजों को इन दोनों से सतर्क रहना होगा।