Dc Vs Lsg Ipl Live Score: Delhi Capitals Vs Lucknow Super Giants Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
77


09:44 PM, 14-May-2024

DC vs LSG Live: लखनऊ को पहला झटका

लखनऊ को पहले ही ओवर में सात के स्कोर पर झटका लगा। ईशांत शर्मा ने केएल राहुल को मुकेश कुमार के हाथों कैच कराया। मुकेश ने पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच लपका। राहुल पांच रन बना सके। उनका खराब फॉर्म जारी है। फिलहाल क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं।

09:25 PM, 14-May-2024

दिल्ली ने 208 रन बनाए

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 57 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 रन बनाए। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 200+ के स्कोर के मामले में इस सीजन ने 2023 की बराबरी कर ली है। पिछले सीजन 37 बार 200+ के स्कोर बने थे। इस सीजन भी 37 200+ के स्कोर बन चुके हैं। अगर लखनऊ इसे चेज कर जाती है तो पिछले सीजन का रिकॉर्ड टूट जाएगा।

09:08 PM, 14-May-2024

DC vs LSG Live: दिल्ली को चौथा झटका

दिल्ली ने 17 ओवर के बाद चार विकेट गंवाकर 163 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स 15 गेंद में 24 रन और अक्षर पटेल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस ओवर में नवीन उल हक ने कप्तान ऋषभ पंत को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। वह 23 गेंद में पांच चौके की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। 

08:47 PM, 14-May-2024

DC vs LSG Live: पंत-स्टब्स क्रीज पर

14 ओवर के बाद दिल्ली ने तीन विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स पांच रन और कप्तान ऋषभ पंत 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 रन की पारी खेली थी। हालांकि, पोरेल के आउट होने के बाद से दिल्ली का रन रेट गिर गया है। पोरेल के समय दिल्ली की टीम 11 के रन रेट से रन बना रही थी। अभी टीम का रन रेट 9.43 का है।

08:32 PM, 14-May-2024

DC vs LSG Live: दिल्ली को तीसरा झटका

दिल्ली को 12वें ओवर में 111 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। अभिषेक पोरेल 33 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नवीन उल हक ने निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। फिलहाल कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं।

08:22 PM, 14-May-2024

DC vs LSG Live: शाई होप आउट

दिल्ली को नौवें ओवर में 94 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शाई होप 27 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अभिषेक पोरेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 92 रन की साझेदारी निभाई। इससे पहले मैकगर्क खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। होप को रवि बिश्नोई ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। फिलहाल अभिषेक पोरेल 24 गेंद में 52 रन और कप्तान ऋषभ पंत एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।

08:16 PM, 14-May-2024

DC vs LSG Live: पोरेल का अर्धशतक

अभिषेक पोरेल ने 21 गेंद में आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने शाई होप के साथ 80 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है। आठ ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 88 रन है। 

08:06 PM, 14-May-2024

DC vs LSG Live: पावरप्ले खत्म

पावरप्ले खत्म हो चुका है और दिल्ली ने अब तक आक्रामक बल्लेबाजी की है। उन्होंने छह ओवर में एक विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए हैं। शाई होप 18 गेंद में 25 रन और अभिषेक पोरेल 16 गेंद में 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दो के स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा था। जेक फ्रेजर मैकगर्क खाता खोले बिना आउट हुए थे।

07:49 PM, 14-May-2024

DC vs LSG Live: पोरेल की आक्रामक बल्लेबाजी

तीन ओवर के बाद दिल्ली ने एक विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए हैं। पहले ओवर में जेक फ्रेजर मैकगर्क का विकेट गंवाने के बाद दिल्ली ने जबरदस्त वापसी की है। अभिषेक पोरेल आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल पोरेल नौ गेंद में 26 रन और शाई होप सात गेंद में पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अरशद के तीसरे ओवर में 21 रन आए।

07:34 PM, 14-May-2024

DC vs LSG Live: दिल्ली को पहला झटका

दिल्ली को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा। टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले जेक फ्रेजर मैकगर्क खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें अरशद खान ने नवीन उल हक के हाथों कैच कराया। फिलहाल शाई होप और अभिषेक पोरेल क्रीज पर हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here