Dc Vs Gt Ipl Live Score: Delhi Capitals Vs Gujarat Titans Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
116


08:40 PM, 24-Apr-2024

DC vs GT Live: अक्षर पटेल ने पूरा किया अर्धशतक

दिल्ली के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ अर्धशतक लगाया है। इसके लिए उन्होंने 37 गेंदों का सहारा लिया। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा पचासा है। वहीं, उनका साथ दे रहे ऋषभ पंत भी अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। 28 गेंदों में वह 41 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।

08:31 PM, 24-Apr-2024

DC vs GT Live: दिल्ली का स्कोर 100 के पार

दिल्ली ने 12 ओवर के बाद तीन विकेट गंवाकर 105 रन बना लिए हैं। फिलहाल पंत 30 और अक्षर 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 60+ रन की साझेदारी हो चुकी है। दिल्ली के तीनों विकेट संदीप वॉरियर ने झटके।

08:21 PM, 24-Apr-2024

DC vs GT Live: अक्षर-पंत ने संभाली पारी

नौ ओवर के बाद दिल्ली ने तीन विकेट गंवाकर 68 रन बना लिए हैं। फिलहाल अक्षर पटेल 19 रन और ऋषभ पंत सात रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले संदीप वॉरियर ने तीन विकेट झटके। उन्होंने जेक फ्रेज मैकगर्क, पृथ्वी शॉ और शाई होप को पवेलियन भेजा था।

08:02 PM, 24-Apr-2024

DC vs GT Live: वॉरियर को तीसरी सफलता

छठे ओवर में दिल्ली की टीम को तीसरा झटका लगा। संदीप वॉरियर ने शाई होप को राशिद खान के हाथों कैच कराया। होप पांच रन बना सके। यह वॉरियर को मिली तीसरी सफलता रही। इससे पहले वह जेक फ्रेजर मैकगर्क और पृथ्वी शॉ को आउट कर चुके हैं। छह ओवर यानी पावरप्ले समाप्त होने के बाद दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 44 रन है। फिलहाल अक्षर पटेल और कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर हैं।

07:55 PM, 24-Apr-2024

DC vs GT Live: दिल्ली को दूसरा झटका

संदीप वॉरियर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चौथे ओवर में गुजरात को दो सफलता दिलाई। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क को नूर अहमद के हाथों कैच कराया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर पृथ्वी शॉ को भी नूर के हाथों कैच कराया। जेक 23 रन और शॉ 11 रन बनाकर आउट हुए। पांच ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 43 रन है। फिलहाल शाई होप और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।

07:47 PM, 24-Apr-2024

DC vs GT Live: दिल्ली को पहला झटका

दिल्ली को चौथे ओवर में 35 के स्कोर पर पहला झटका लगा। संदीप वॉरियर ने जेक फ्रेजर मैकगर्क को नूर अहमद के हाथों कैच कराया। उन्होंने 14 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली।

07:33 PM, 24-Apr-2024

DC vs GT Live: दिल्ली की पारी शुरू

दिल्ली की पारी की शुरुआत हो चुकी है। पहले ओवर में कैपिटल्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बनाए। फिलहाल जेक फ्रेजर मैकगर्क और पृथ्वी शॉ दोनों पांच-पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। गुजरात के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई ने पहले ओवर में गेंदबाजी की।

07:04 PM, 24-Apr-2024

DC vs GT Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्सः पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार। इम्पैक्ट सब: सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तवतेयिा, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर। इम्पैक्ट सब: शरथ बीआर, साई सुदर्शन, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।

07:01 PM, 24-Apr-2024

DC vs GT Live: गुजरात ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करते। यह शुभमन का 100वां आईपीएल मैच है। दिल्ली की टीम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। डेविड वॉर्नर की जगह शाई होप और ललित यादव की जगह सुमित कुमार को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

06:51 PM, 24-Apr-2024

DC vs GT Live: प्लेइंग-11 और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी खबरें अमर उजाला एप पर

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच लीग का 40वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें संभावित प्लेइंग-11 और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here