![Dausa News: पंचायत बदलने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, दौसा के बिगास गांव का मामला Dausa News: Villagers angry over change of Panchayat boycotted voting, case of Bigas village of Dausa](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/19/rajasathana_6906fc68222b45e8fbd2fa508dff22b5.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सूना पड़ा पोलिंग बूथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूरे प्रदेश 12 लोकसभा सीटों पर मतदान लगातार जारी है। दौसा लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान पूरी गति के साथ चल रहा है लेकिन दौसा का ही बिगास मतदान केंद्र मतदाताओं का इंतजार करता नजर आ रहा है क्योंकि यहां मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
दौसा विधानसभा क्षेत्र में बिगास मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टियां मतदाताओं का इंतजार करती नजर आ रही हैं। बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि हिंगोटिया पंचायत से अलग होने के बाद उनका थाना क्षेत्र भी बदल गया उनकी तहसील भी बदल गई, जिसके चलते उन्हें खुद के और अपने बच्चों के कागजात बनवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि बिगास गांव पहले हिंगोटिया पंचायत में आता था लेकिन नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत ठिकरिया में जोड़े जाने के कारण यहां के ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करके बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इन्हें वापस हिंगोटिया ग्राम पंचायत में नहीं जोड़ दिया जाता तब तक बहिष्कार जारी रहेगा।
प्रशासन और निर्वाचन विभाग अपने स्तर पर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए कई बार मनाने के असफल प्रयास कर चुका है लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं।