![Punjab: पंजाब की IPS दपंती की चार साल की बेटी की मौत, गले में खाना फंसने के कारण गई जान daughter of IPS couple from Punjab died](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/30/punjab_80ba0d09ca8b90457a55da695b08b94b.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आईपीएस दंपती
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब की आईपीएस दंपती की चार साल की बेटी की मौत हो गई है। फतेहगढ़ साहिब की एसएसपी रवजोत ग्रेवाल और जगराओं के एसएसपी नवनीत बैंस की चार वर्षीय बेटी नायरा का मंगलवार सुबह निधन हो गया। सूत्रों के अनुसार, बच्ची के गले में खाना फंसने के कारण उसकी जान गई है।
जानकारी के अनुसार खाना खाते समय बच्ची के गले में खाना फंस गया था। जिस कारण उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी। पता चलते ही बच्ची को तुरंत मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची का अंतिम संस्कार मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 के श्मशान घाट में किया जाएगा।