Daughter-in-law Got Her Mother-in-law Killed Given A Contract Of Rs. 1 Lakh Doiwala Rishikesh Uttarakhand – Amar Ujala Hindi News Live

0
116


एक लाख की सुपारी देकर बहू ने सास की हत्या करा दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कुलदीप कौर की हत्या करना स्वीकार किया है। 

Daughter-in-law got her mother-in-law killed given a contract of Rs. 1 lakh Doiwala Rishikesh Uttarakhand

हत्या।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लालतप्पड़ में सास की हत्या बहू ने ही एक लाख की सुपारी देकर कराई थी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की है। डोईवाला काेतवाली के लालतप्पड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में बीते बुधवार की रात तीन लोगों ने कुलदीप कौर पत्नी हरजीत सिंह निवासी लालतप्पड़ की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आवेश अंसारी उर्फ छोटू, सोनू और राहुल निवासी ग्राम बसेड़ी लक्सर हरिद्वार को बीती रात हरिद्वार बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कुलदीप कौर की हत्या करना स्वीकार कर लिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here