Darius Visser Samoa Batter Broke Yuvraj Singh World Record, Scored 39 Runs In 1 Over – Amar Ujala Hindi News Live

0
101


Darius Visser Samoa Batter broke Yuvraj Singh world record, scored 39 runs in 1 over

डेरियस विसर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


समोआ के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरियस विसर ने मंगलवार को वनातु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया। विसर ने तेज गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में छह छक्के मारे। इस ओवर में तीन नोबॉल भी शामिल थीं जिससे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन का नया रिकॉर्ड बन गया। उन्होंने 62 गेंदों में पांच चौकों और 14 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए। विसर इस प्रारूप में शतक बनाने वाले समोआ के पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले पांच अवसरों पर किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 36 रन दिए। इन गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड (2007), अकिला धनंजय (2021), करीम जन्नत (2024), कामरान खान (2024) और अजमतुल्लाह उमरजई (2024) शामिल हैं।

Trending Videos



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here