{“_id”:”66fa4f5757704e14570092ea”,”slug”:”cyber-fraud-person-who-sent-sim-cards-abroad-for-cyber-fraud-was-arrested-dehradun-haridwar-uttarakhand-news-2024-09-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dehradun: साइबर ठगी के लिए विदेश में सिम भेजने वाला आरोपी मंगलौर से गिरफ्तार, इस तरह से फैलाया जा रहा था जाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 30 Sep 2024 12:55 PM IST
साइबर ठगी के लिए विदेश में सिम भेजने वाला आरोपी मंगलौर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
जेल – फोटो : प्रतीकात्मक
Trending Videos
विस्तार
साइबर ठगी के लिए विदेश में सिम भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार के मंगलौर से आरोपी से 1816 सिम कॉर्ड बरामद हुए हैं। आरोपी महिलाओं को गिफ्ट में कप सेट देने का झांसा लेकर बायोमेट्रिक मशीन से सिम एक्टिवेट कर लेता था।
इन सिम के जरिए विदेश में साइबर ठगों के सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिवेट कराए जाते हैं। साउथ एशिया के कंबोडिया आदि देशों में सिम से व्हाट्सएप टेलीग्राम अकाउंट एक्टिवेट कराए जा रहे थे।
आरोपी गैंग के भेजे गए सिम से देश में साइबर ठगी के 35 मामले दर्ज हैं।