Courtesy Visits Series Of Meetings Of Mp Ministers With Pm Modi And Home Minister Shah Continues Uttarakhand – Amar Ujala Hindi News Live

0
51


राकेश खंडूड़ी, अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी

Updated Fri, 09 Aug 2024 10:32 AM IST

पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से सांसदों और मंत्रियों की मुलाकातों का सिलसिला जारी है। सीएम धामी, धन सिंह, तीरथ, बंसल और अब त्रिवेंद्र ने की मुलाकात की है।


Courtesy visits series of meetings of MP ministers with PM Modi and Home Minister Shah continues Uttarakhand

पीएम मोदी से मिले सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


पिछले एक पखवाड़े के भीतर देहरादून से लेकर दिल्ली तक भाजपा सांसद व प्रदेश सरकार के मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री की पार्टी के दो बड़े क्षत्रपों की पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकातें चर्चाओं में हैं। बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री से भेंट की।

Trending Videos

मुख्यमंत्री भी नई दिल्ली पहुंचे। प्रदेश के सियासी हलकों में इन मुलाकातों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब यह सवाल भी सत्ता के गलियारों में गूंज रहा है कि आखिर इन शिष्टाचार भेंटों का सरोकार क्या है। नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नेताओं और प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की थी। उनके दून लौटने के कुछ दिन बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

डॉ. रावत की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुईं। राज्य के कुछ मंत्रियों, सांसदों और पूर्व मुख्यमंत्रियों की पीएम और गृह मंत्री से मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब तक जारी है। धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व सुबोध उनियाल भी नई दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गृह मंत्री शाह और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से भेंट की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here