Conversation With Farmers At Khanauri Border: Dgp Gaurav Yadav Expressed Hope For A Solution – Amar Ujala Hindi News Live

0
7


Conversation with farmers at Khanauri border: DGP Gaurav Yadav expressed hope for a solution

डीजीपी गौरव यादव
– फोटो : ANI

विस्तार


पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और गृह मंत्रालय के निदेशक मयंक मिश्रा ने खनौरी बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान नेताओं से मुलाकात कर उनकी मांगों पर बातचीत की। डीजीपी ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और बातचीत के रास्ते खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है।

Trending Videos

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि हमने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल और अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात की है। उन्हें मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं और उनकी मांगों को सुनकर समन्वय के जरिए मुद्दे को हल करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

गृह मंत्रालय के निदेशक मयंक मिश्रा ने भी किसान नेताओं की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि मैं यहां सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आया हूं। हमारी कोशिश है कि किसानों की समस्याओं का समाधान निकाला जाए और उनके साथ संवाद बनाए रखा जाए।

 

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की भूमिका अहम

जगजीत सिंह दल्लेवाल किसान आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष सही तरीके से प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि जब तक उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जाता, उनका संघर्ष जारी रहेगा।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here