Conspiracy To Derail Goods Train In Aligarh Bike Rim Was Placed On Track – Amar Ujala Hindi News Live

0
51


Conspiracy to derail goods train in Aligarh bike rim was placed on track

तालसपुर में डीएफसीसी ट्रेक पर मिला बाइक रिम
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ जनपद के रोरावर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह को करीब पौने आठ बजे तालसपुर गांव के पास थर्ड लाइन पर (मालभाड़ा गलियारा) बाइक का रिम रखकर मालगाड़ी को गिराने की साजिश की गई। वो तो गनीमत रही कि मालगाड़ी की स्पीड कम थी और रिम जैसे ही इंजन से टकराया चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया। 

Trending Videos

इत्तला पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं मालभाड़ा गलियारा के परियोजना प्रबंधक ने किसी साजिश की आशंका जताते हुए रोरावर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

रेलवे की थर्ड लाइन (मालभाड़ा गलियारा) पर सुबह को 07:45 पर मालगाड़ी संख्या केएन -273341 डाउन ट्रैक के किलोमीटर 806/42 के पास से गुजर रही थी। तभी अचानक तेज आवाज के साथ मोटरसाइकिल का रिम मालगाड़ी के इंजन से टकराया। 

इंजन से टकराकर रिम दूर जाकर गिरा। चालक ने तत्काल मालगाड़ी को रोक दिया और कंट्रोलर को सूचना दी। चालक का कहना था कि रिम रेल पटरी के ऊपर रखा हुआ था। किसी अराजक तत्व का यह कारनामा है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here