Congress Will Take Feedback From Workers Regarding Defeat In Lok Sabha Elections Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
73


Congress will take feedback from workers regarding defeat in Lok Sabha elections Uttarakhand news in hindi

congress
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लोकसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस जिला, ब्लाॅक, नगर और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेगी। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात 27 व 28 जून को टिहरी व पौड़ी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे।

उत्तरकाशी, टिहरी, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग जिले में दो दिवसीय दौरे को लेकर जिला, ब्लॉक, नगर अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक हुई। इस बाबत प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया, नवप्रभात 27 व 28 जून को जिलों का दौरा कर लोकसभा चुनाव में हुई हार की जिलावार समीक्षा करेंगे। इसके अलावा आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand:  जवाब सही या गलत… श्रीदेव सुमन विवि ने नंबर दिए खटाखट, राज्य सूचना आयुक्त ने कुलसचिव को किया तलब

मथुरादत्त जोशी ने कहा, कांग्रेस जहां कमजोर स्थिति में है, वहां पर संगठन को और अधिक मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। संगठन को मजबूत कैसे बनाया जाए, इस पर पार्टी काम करेगी। बताया, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। जहां कमी रह गई है, उसे कैसे दूर किया जाए। भविष्य में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक जिले भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here