09:24 AM, 27-Jan-2025
09:10 AM, 27-Jan-2025
Congress Samvidhan Rally LIVE: आंबेडकर की धरती महू में कांग्रेस की ‘जय संविधान’ रैली आज, राहुल भरेंगे हुंकार
इंदौर के समीप महू में आज कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा है। वेटरनरी कॉलेज में सभा के लिए तीन अलग-अलग डोम बनाए गए हैं। इसके साथ ही हेलिपेड भी तैयार किए हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तीनों एक प्राइवेट प्लेन से सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।