Congress Counter-attack On Appointing District Presidents As Administrators Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
18


Congress counter-attack on appointing district presidents as administrators Uttarakhand News in hindi

पूर्व सीएम हरीश रावत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत ने जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने के फैसले पर पलटवार किया। कहा, भाजपा सरकार जब पंचायतीराज व्यवस्था को चौपट ही कर रही है तो ग्राम प्रधानों व ब्लाक प्रमुखों ने क्या बिगाड़ा है।

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, जब भाजपा सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया तो पंचायत प्रधान व ब्लाक प्रमुखों को भी प्रशासक बना दो। भाजपा ने घर-घर मोदी अभियान में ग्राम प्रधानों को जुटाया था। भले ही पंचायत प्रतिनिधियों को डरा धमका के जुटाया हो।

पंचायत व ब्लाक में सरकारी अधिकारियों को प्रशासक बनाया गया, लेकिन जिला पंचायतों में अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया। भाजपा का मकसद तो महात्मा गांधी व राजीव गांधी, दोनों की पंचायती राज व्यवस्था को चौपट करना है। जब इस व्यवस्था को चौपट ही कर रहे हैं, तो फिर प्रधान व ब्लाक प्रमुखों को भी प्रशासक बना देते, जो कई दिनों से संघर्षरत हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here