झामुमो के साथ चुनाव लड़ेगी कांग्रेस- गुलाम अहमद मीर
– फोटो : ANI
विस्तार
कांग्रेस झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो के साथ गठबंधन करेगी और सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला जल्द होने की उम्मीद है। इस मामले में गुरुवार को कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 19 अक्टूबर के बाद जारी की जाएगी। बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होंगी, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
सीट बंटवारे पर लगभग बन चुकी है बात- गुलाम अहमद मीर
झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, 2019 की तरह, हम राज्य में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है और इस पर जल्द ही अंतिम फैसला होने की उम्मीद है। हम 19 अक्टूबर के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेंगे, खासकर हमारे नेता राहुल गांधी के राज्य के दौरे के बाद।
19 अक्तूबर को रांची का दौरा करेंगे राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की तरफ से किए गए विकास कार्यों के दम पर चुनाव जीतने के लिए आश्वस्त है। गुलाम अहमद मीर ने आगे बताया कि उनके नेता राहुल गांधी 19 अक्तूबर को एससी/एसटी और ओबीसी समेत कई सामाजिक और अन्य संगठनों के साथ बैठक करेंगे।
जनवरी के पहले हफ्ते में खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। झारखंड विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा।
संबंधित वीडियो