Cong Made Ls Polls About Rich Vs Poor Bjp Set To Lose Drastically In Up Bihar Says Venugopal – Amar Ujala Hindi News Live – Ls Polls:कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल का जीत का दावा, कहा

0
95


Cong made LS polls about rich vs poor BJP set to lose drastically in UP Bihar says Venugopal

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल
– फोटो : ANI

विस्तार


लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। अब सभी को 4 जून को आने वाले नतीजों का इंतजार है। इस कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दावा किया है कि इस बार देश में INDI गठबंधन की सरकार बनेगी। एक साक्षात्कार में कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने गर्बी बनाम अमीर के मुद्दे पर चुनाव लड़ा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा बुरी तरह से पिछड़ेगी। केसी वेणुगोपाल के अनुसार इस बार चुनाव में भाजपा और पीएम मोदी की लहर नहीं दिखी। 

‘INDI गठबंधन के पीएम उम्मीदवार की घोषणा में देरी नहीं होगी’

कांग्रेस महासचिव कहा कि INDI गठबंधन में पक्ष में चुनाव नतीजे आने के बाद बिना किसी देर के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी। कांग्रेस पीएम पद के लिए एकतरफा फैसला नहीं लेगी

भाजपा पर साधा निशाना

केसी वेणुगोपाल ने कहा ‘इस बार चुनाव में भाजपा ने तानाशाही रवैया दिखाया। हम जहां भी गए वहां की जनता ने बदलाव की बात की। यह INDI गठबंधन के लिए अच्छा संकेत है। हम अच्छे अंकों के साथ जीत हासिल करेंगे और बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।’ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि राजस्थान, कर्नाटक, बिहार और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ेगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ पार्टी का चुनाव अभियान धर्म और सांप्रदायिक दरार पैदा करने के प्रयासों से प्रेरित रहा।

पीएम मोदी के दावे को खारिज किया

वेणुगोपाल ने पीएम मोदी के उस दावे को भी खारिज किया कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को आरक्षण देगी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी ने अपने हर भाषण में कहा कि आरक्षण एससी, एसटी, ओबीसी और गरीब लोगों के लिए है। उधर, भाजपा नेता संविधान में बदलाव की बात करते रहे। 

‘चुनाव आयोग में पारदर्शिता की कमी’

कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा ’पूरे चुनाव अभियान के दौरान पारदर्शिता की कमी रही है। हम सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के लिए समान अवसर की उम्मीद कर रहे थे लेकिन, चुनाव आयोग ने ऐसा होने नहीं दिया।’



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here