Cold Wave Condition Will Continue In Uttar Pradesh. – Amar Ujala Hindi News Live

0
23


Cold wave condition will continue in Uttar Pradesh.

– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश में शीतलहर का दौर अभी जारी रहेगा। शनिवार के लिए भी मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। वहीं तराई इलाकों में अत्यधिक ठंड व पाला गिरने की आशंका जताई गई है। शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में रात का पारा 5 से 7 डिग्री के आसपास तक आ गिरा।

Trending Videos

अयोध्या में सबसे कम 4.5 डिग्री तापमान रहा। दिन में गुनगुनी धूप के बावजूद पूर्वी और तराई इलाके अत्यधिक ठंड की चपेट में रहे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तात्कालिक तौर पर अगले दो दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव दिखेगा और रात के तापमान में मामूली बढ़त दर्ज होगी। 15 दिसंबर के बाद पुरवाई चलेगी और कोहरा बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें – बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदेश व्यापी प्रदर्शन, कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ये भी पढ़ें – शाइन सिटी के करीब 2500 निवेशकों की गाढ़ी कमाई होगी वापस, 1800 आवेदन ईडी को भेजे गए

शुक्रवार को उरई में सर्वाधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं बहराइच और वाराणसी में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो अयोध्या के अलावा नजीबाबाद में 5 डिग्री और इटावा में 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

यहां शीतलहर की चेतावनी

गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here