Cockroach Found In Passenger’s Food On Flight From Delhi To New York, Air India Starts Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

0
47


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: बशु जैन

Updated Sat, 28 Sep 2024 04:39 PM IST

यात्री ने एक्स पर पोस्ट किया कि दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में मुझे ऑमलेट परोसा गया। इसमें कॉकरोच निकला। मैनें और मेरे दो साल के बेटे ने आधा ऑमलेट खा लिया, तब यह नजर आया। इसे खाने से हमें फूड प्वाइजनिंग हो गई है।


Cockroach found in passenger's food on flight from Delhi to New York, Air India starts investigation

एयर इंडिया का विमान (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI

Trending Videos



विस्तार


नई दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में  यात्री को परोसे गए खाने में कॉकरोच निकला। यात्री ने इसकी शिकायत एयरलाइन के अधिकारियों से की। इसके बाद एयर इंडिया ने खाद्य सेवा प्रदाता कंपनी के साथ जांच शुरू कर दी है। 

Trending Videos

यात्री ने एक्स पर पोस्ट किया कि दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में मुझे ऑमलेट परोसा गया। इसमें कॉकरोच निकला। मैनें और मेरे दो साल के बेटे ने आधा ऑमलेट खा लिया, तब यह नजर आया। इसे खाने से हमें फूड प्वाइजनिंग हो गई है। उन्होंने परोसे गए खाने के वीडियो और फोटो भी एयरलाइन अधिकारियों के साथ साझा किए। पोस्ट में यात्री ने एयर इंडिया, उड्यन नियामक डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू को भी टैग किया गया। 

एयर इंडिया ने कहा कि नई दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट AI 101 में सामने आई घटना से हम चिंतित हैं। ऐसे मामलों के निपटारे के लिए हमने खाद्य सेवा प्रदाता से बात की है। हम भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।  एयर इंडिया की ओर से कहा गया कि हम यात्री के अनुभव के बारे में चिंतित हैं। वैसे एयर इंडिया प्रतिष्ठित कैटरर्स के साथ काम करता है, जो वैश्विक स्तर पर अग्रणी एयरलाइनों को आपूर्ति करते हैं। हम मेहमानों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कई जांच करते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here