Cobra Battalion Jawan Injured In Ied Explosion Jharkhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
59


CoBRA battalion jawan injured in IED explosion Jharkhand news in hindi

आईईडी विस्फोट
– फोटो : ANI

विस्तार


झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में माओवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। यह घटना गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे सारंडा जंगल में घटी। घायल जवान की पहचान जीतेन्द्र दानी के तौर पर की गई है। उन्हें एयरलिफ्ट के जरिए रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Trending Videos

इस घटना को लेकर एक बयान जारी किया गया। इस बयान के अनुसार, गुरुवार को तलाशी अभियान के दौरान छोटानगर पुलिस स्टेशन इलाके में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया, जिसमें कोबरा 209 बटालियन के सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र दानी घायल हो गए। 

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। यह तलाशी अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के साथ चलाया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी नेता मिसिर बेसरा, अनल, अनमोल, अश्विन, पिंटू लोहारा, चंदन लोहारा, अमित हांसदा उर्फ उपटन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र के सारंडा में घूम रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here