Cm Yogi Adityanath Uttarakhand Visit Sisters Bid Farewell To Cm Yogi By Feeding Him Curd And Sugar – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


CM Yogi Adityanath Uttarakhand Visit sisters bid farewell to CM Yogi by feeding him curd and sugar

1 of 5

मां के साथ सीएम योगी ( फाइल फोटो -2022)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के बाद रविवार को लखनऊ लौट गए। हर बार उनको मां अपने हाथों से दही-शक्कर खिलाकर विदा करती थीं लेकिन इस बार बहनों ने यह रश्म निभाई। मां अत्यधिक बुजुर्ग होने के कारण असमर्थ होने से योगी को दही-शक्कर नहीं खिला पाईं।

योगी आदित्यनाथ छह फरवरी को अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करने के लिए अपने गांव पंचूर आए थे। यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम में दौरान उन्होंने अन्य कई सार्वजनिक कार्यों में भी प्रतिभाग किया। उन्होंने गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया। कृषि विभाग के कार्यक्रम, तल्ला बनास के गढ़खाल स्थित मंदिर में गढ़वासनी देवी और वनवासी श्रीराम मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

योगी ने पंचूर क्षेत्र के चार विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।रविवार को करीब 10:30 बजे योगी ने परिजनों से विदाई ली। पूर्व में विदाई के दौरान योगी की माता सावित्री देवी उन्हें दही-शक्कर अपने हाथों से खिलाकर विदा करती थीं, लेकिन इस बार वह ऐसा नहीं कर पाईं। योगी की माता अत्यधिक बुजुर्ग हो गई हैं।




Trending Videos

CM Yogi Adityanath Uttarakhand Visit sisters bid farewell to CM Yogi by feeding him curd and sugar

2 of 5

सीएम योगी मां के साथ (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

इस शादी कार्यक्रम से कुछ दिन पूर्व उन्हें एम्स भी ले जाया गया था। अत्यधिक बुजुर्ग और आंखों से संबंधित दिक्कतों के चलते वह इस बार अपने कमरे से ज्यादा समय बाहर भी नहीं आईं। योगी की विदाई के दौरान बड़ी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण मौजूद रहे।


CM Yogi Adityanath Uttarakhand Visit sisters bid farewell to CM Yogi by feeding him curd and sugar

3 of 5

सीएम योगी और साथ में उनकी मां ( फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

रविवार को किसी कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल

रविवार को योगी किसी भी सार्वजनिक कार्य में शामिल नहीं हुए। उन्होंने नवदंपती के साथ कुछ समय बिताया और उन्हें आशीर्वाद दिया। सुबह 10 बजे तक वह घर में परिजनों के साथ ही रहे। 10:30 बजे विदा ली और बिथ्याणी महाविद्यालय परिसर में स्थित गुरु अवैद्यनाथ की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। यहां से हेलिपैड से वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।


CM Yogi Adityanath Uttarakhand Visit sisters bid farewell to CM Yogi by feeding him curd and sugar

4 of 5

बच्चों को पुरस्कृत करते सीएम योगी व सीएम धामी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विधायक ने केंद्रीय विद्यालय के लिए चर्चा की

योगी की विदाई के दौरान स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट भी मौजूद रहीं। उन्होंने योगी से क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण पर चर्चा की। यहां यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिली है। इसके लिए भूमि तलाशी जा रही है। विधायक ने योगी से क्षेत्र के अन्य स्कूलों के सुधारीकरण पर भी चर्चा की। पलायन पर भी बातचीत हुई।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand News: हिम तेंदुओं की दुनिया का खुलेगा रहस्य,  ग्रीन इंडिया मिशन के तहत बजट हुआ स्वीकृत


CM Yogi Adityanath Uttarakhand Visit sisters bid farewell to CM Yogi by feeding him curd and sugar

5 of 5

सीएम योगी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

भावुक हुए ग्रामीण और परिजन

योगी आदित्यनाथ तीन दिनों तक ग्रामीणों और परिजनों के बीच रहे। इस दौरान वह बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं से बहुत आत्मीयता से मिले। उनकी मौजूदगी में पूरे गांव का माहौल खुशनुमा बना रहा। गांव में यूपी के सीएम की मौजूदगी से राज्यपाल, सीएम सहित मंत्रियों, विधायकों, नेताओं और अधिकारियों के आने का सिलसिला बना हुआ था। तीन दिन बाद योगी आदित्यनाथ के घर से जाते समय परिजन और ग्रामीण भावुक हो गए थे।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here