Cm Arvind Kejriwal Resignation Announcement Live Updates Manish Sisodia Delhi Aap Party Meeting News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
37


12:03 PM, 16-Sep-2024

केजरीवाल के घर पहुंचे राघव चड्ढा

राघव चड्ढा, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में मनीष सिसोदिया भी अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचेंगे। 

12:01 PM, 16-Sep-2024

भाजपा की साजिश से नाराज हैं दिल्ली वाले

‘सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘दिल्ली के लोगों के अंदर ऐसी बेसब्री है। वह कह रहे हैं कि जल्दी चुनाव हों और हम आम आदमी पार्टी को वोट देकर अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं। केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद इस्तीफा देने पर जनता कह रही है कि उन्होंने जेल में इस्तीफा ना देकर अच्छा काम किया। भाजपा द्वारा केजरीवाल के खिलाफ रची गई साजिश से जनता बेहद नाराज है।’

11:57 AM, 16-Sep-2024

श्रीराम और हनुमान जी के भक्त अरविंद केजरीवाल ने मर्यादा का पालन किया

त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने परिस्थितियों की वजह से राजगद्दी का त्याग किया था। इससे अयोध्या की जनता भी बेहद दुखी थी। इसके बाद भरत ने भी श्रीराम की खड़ाऊं राजगद्दी पर रखकर शासन चलाया था। अब श्रीराम और हनुमान जी के भक्त अरविंद केजरीवाल ने भी मर्यादा का पालन करते हुए इस्तीफा दे दिया।

11:46 AM, 16-Sep-2024

ईमानदारी के नाम पर लड़ा जाएगा चुनाव- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई मौजूदा मुख्यमंत्री जेल से बाहर आकर खुद ये एलान कर रहा हो कि अगर आप मुझे ईमानदार मानते हैं तो मुझे वोट दें। ऐसा चुनाव देश में पहली बार होगा, जिसमें एक मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि ये चुनाव ईमानदारी के नाम पर लड़ा जाएगा और वो भी तब जब देश की केंद्र सरकार के साथ-साथ तमाम एजेंसियां चाहे वो ईडी हों, सीबीआई हों, इनकम टैक्स हों, सभी एजेंसियां मुख्यमंत्री के पीछे पड़ी हैं और उन्हें बदनाम करने की कोई कोशिश नहीं की गई हैं।’

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने साल में जो कुछ भी किया है, उसके बावजूद मुख्यमंत्री को अभी भी अपनी जनता और अपनी ईमानदारी पर भरोसा है… दिल्ली की जनता इतने उत्सुक हैं कि चुनाव हो और वोट देंगे और अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे।’

11:30 AM, 16-Sep-2024

Arvind Kejriwal News Live: केजरीवाल के घर पहुंचे राघव, थोड़ी देर में पहुंचेंगे सिसोदिया; सीएम के नाम पर चर्चा

अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का एलान किया है। यह दिल्ली में नए सीएम के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। कई नामों को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया आज अरविंद केजरीवाल के घर जायेंगे। केजरीवाल के इस्तीफे के एलान की बाद दोनों लोगों की यह पहली मुलाकात होगी। दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी। केजरीवाल के घर पर आज शाम पीएसी की बैठक होगी। इस्तीफे के एलान के बाद यह अहम बैठक होगी।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here