माैके पर तैनात पुलिस बल
– फोटो : ANI
विस्तार
हलका डेरा बाबा नानक पर उप चुनावों के चलते बुधवार सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। वोटिंग के दौरान सुबह-सुबह कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर पहुंचे कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।
मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया। घटना डेरा बाबा नानक के डेरा पठान गांव की है।
दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। मौके पर पहुंचे दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने किसी तरह अपने कार्यकर्ताओं को शांत कराया और लोगों से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की।
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जब हमारे वर्करों के साथ आम आदमी पार्टी के वर्करों द्वारा मारपीट की गई तो मैं यहां पहुंचा। कांग्रेस वर्करों को बुरी तरह से पीटा गया। पुलिस द्वारा बाहरी शहरों से आए युवक को पकड़ा गया है, जो आम आदमी पार्टी के साथ थे।
सुखजिंदर रंधावा ने आरोप लगाया कि डीएसपी इस डर से अंदर नहीं गए कि कहीं कोई आप नेता कुछ कह न दे। रंधावा ने कहा कि कई लोग बाहरी शहरों से आए हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब कुछ सीएम मान के कहने पर हो रहा है। रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को पाला हुआ है। वे भगवानपुरिया को प्रोटेक्ट कर रहे हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान गैंगस्टरों को पाला और आज उन्हें गैंगस्टरों से डर लगता है। मैं अपनी गाड़ियों में अपने पारिवारिक सदस्यों और सिक्योरिटी के साथ आया हूं।
गुरदीप रंधावा ने गंभीर आरोप लगाए कि डेरा बाबा नानक में 6 से 7 हत्याएं कांग्रेस द्वारा करवाई गई। साथ ही सुखजिंदर सिंह रंधावा की शह पर ये सब काम हुए। रंधावा ने आगे कहा कि शांति से वोट डाली जाए, क्योंकि आम आदमी पार्टी जीत की ओर अग्रसर है।