ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्तौड़गढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और साली की मौत हो गई। रात में रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय तीनों ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। सूचना पर पुलिस मौके पर और अस्पताल पहुंची। जहां पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार गंगा दहशरा से ठीक पहले निम्बाहेड़ा में रहने वाले एक परिवार ने जागरण कराया था। शनिवार रात दस बजे मोची मोहल्ला निवासी मोहनलाल धोबी (50), पत्नी ललिता (45) और ललिता की बहन जयश्री (40) रेलवे ट्रैक क्रॉस करके जागरण में शामिल होने जा रहे थे। ट्रैक के उस पार एक मंदिर में जागरण चल रहा था। इस दौरान तेज आवाज में डीजे बज रहा था।
इस दौरान तीनों पटरी क्रॉस कर मंदिर जा रहे थे। तभी चित्तौड़गढ़ की ओर जा रही बांद्रा-अजमेर एक्सप्रेस (09653) आ गई। डीजे के शोर में पटरी पार करते हुए तीनों को ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया। तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में ललिता के हाथ पैर अलग हो गए। साली की भी मौके पर ही मौत हो गई। मोहन लाल को लोग घायल हालत में अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।