Chinese Cyber Attacks On Uttarakhand Academic And Government Websites Read All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
10


Chinese Cyber attacks on Uttarakhand academic and government websites read All Updates in hindi

Cyber Attack
– फोटो : Freepik

विस्तार


उत्तराखंड की अकादमिक और सरकारी वेबसाइटों पर चीनी हमले हो रहे हैं। महीनेभर में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने ऐसे हजारों हमले पकड़े और सिस्टम से बाहर किए हैं। अब आईटीडीए ऐसे हमलों को रोकने के लिए ऑटो सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है।

Trending Videos

देशभर में पिछले कुछ दिनों से चाइनीज साइबर हमले तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है। पिछले एक माह में ही एक हजार से ज्यादा चीनी साइबर हमले उत्तराखंड की सरकारी और अकादमिक वेबसाइटों पर रिकॉर्ड हुए हैं। आईटीडीए विशेषज्ञों का कहना है कि ये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित हमले हैं जो एक साथ सैकड़ों की संख्या में होते हैं।

ये भी पढ़ें…Dehradun: पिंक शौचालय… राजधानी की महिलाओं के लिए चलाई गई अमर उजाला की मुहिम का दिखने लगा गुलाबी असर

उनके विशेषज्ञ 24 घंटे बैठकर इनकी निगरानी कर रहे हैं। सचिव आईटी नितेश झा का कहना है कि ऐसे हमलों को पकड़ने, रोकने व व उनका प्रभाव कम करने के लिए ऑटोमेटेड सिस्टम लगाए जा रहे हैं। इन्हें लगाने के बाद सिस्टम ऐसे एआई जेनरेटर वायरस को खुद डिटेक्ट करके रिमूव कर देगा।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here