![China: 'पहले से मजबूत हुई चीनी सेना, लेकिन अभी ताइवान पर हमले के लिए तैयार नहीं', MAC रिपोर्ट में बड़ा दावा china pla modernising rapidly but still not ready to conquer taiwan says mac report](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/09/04/xi-jinping_b6708c7c6c31f5e808fc7db318f8e829.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन की सेना तेजी से आधुनिकीकरण कर रही है, लेकिन अभी भी वह ताइवान पर कब्जा करने की स्थिति में नहीं है। ताइवान के मीडिया में मैनलैंड अफेयर्स काउंसिल (MAC) की एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लगातार आधुनिकीकरण के बावजूद चीन की सेना पीएलए अभी भी संयुक्त युद्धक स्थिति में समन्वय की कमी से जूझ रही है।
Trending Videos