‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान (2024)
कलाकार
यज्ञ भसीन, आश्रिया मिश्रा, कबीर साजिद, दिव्यम डावर, दैविक डावर, अद्विक जायसवाल, मकरंद देश पांडे, नवनीत ढिल्लों, मुकेश छाबड़ा और अनुपम खेर
लेखक
नीरज विक्रम और श्रीदिशा
निर्देशक
राजीव चिलका
निर्माता
मेघा चिलका
रिलीज
31 मई 2024
बीते डेढ़ दशक में टेलीविजन और ओटीटी के जरिये छोटा भीम का किरदार देश के कोने कोने तक पहुंच चुका है। इस किरदार पर बनी एनीमेशन सीरीज ने छोटा भीम की एनीमेशन फिल्मों को भी रास्ता दिखाया। ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ नाम से एक एनीमेशन फिल्म भी पहले बन चुकी है। लेकिन, किसी देसी एनीमेशन किरदार पर बनी और सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ देश की पहली लाइव एक्शन फिल्म है। छोटा भीम की लोकप्रियता जिस आयु वर्ग के बच्चों में हैं, उनके लिए घरों से निकलकर माता-पिता के साथ सिनेमाघरों की सैर करने का ये फिल्म अच्छा बहाना है और फिल्म बनाने वालों का उद्देश्य अपने इस लक्षित वर्ग को ही सिनेमाघरों तक लाना है।