Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live Polling On Bastar Lok Sabha Seat News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
92


12:00 PM, 19-Apr-2024

जवान के घायल होने पर सीएम साय ने जतया दुख


सीएम विष्णुदेव साय
– फोटो : अमर उजाला

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है। जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

11:52 AM, 19-Apr-2024


मतदान के लिए लगी लंबी कतार
– फोटो : अमर उजाला

नारायणपुर के फरसगांव के रहने वाले भाजपा नेता पंचमदास मानिकपुरी की दो दिन पहले नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। नक्सलियों के भय से मुक्त होकर आज उसी क्षेत्र में भारी संख्या में ग्रामीण  मतदान कर रहे हैं। वोटिंग करने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। वोटर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

11:41 AM, 19-Apr-2024

बस्तर में 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत मतदान

बस्तर में 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। नौ बजे की स्थिति में यहां 12.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत

कोंडागांव में 35.51%

कोंटा में 15.42% 

चित्रकोट में 35.81%

जगदलपुर में 29.40%

दंतेवाड़ा में 27.05%

नारायणपुर में 27.80%

बस्तर में 35.78%

बीजापुर में 17.11%

11:16 AM, 19-Apr-2024

डिप्टी सीएम ने लोगों से की मतदान की अपील

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। मैं बस्तर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील करता हूं। बस्तर में मतदान प्रतिशत 100% पहुंचना चाहिए।

11:08 AM, 19-Apr-2024

यूबीजीएल सेल फटा जवान हुआ जख्मी

बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में एरिया डॉमिनेशन पर निकली सीआरपीएफ की टीम में तैनात एक जवान का यूबीजीएल सेल ब्लास्ट होने से जख्मी हो गया। पुलिस के मुताबिक गलगम पोलिंग बूथ से 500 मीटर की दूरी पर एरिया डॉमिनेशन पर पार्टी निकली थी। घायल जवान का प्राथमिक उपचार कर इवाक्यूएट किया जा रहा है।

10:59 AM, 19-Apr-2024

निर्मला कमलाकर बीड़वई ने किया मतदान


निर्मला कमलाकर बीड़वई
– फोटो : अमर उजाला

सुकमा की निर्मला कमलाकर बीड़वई (86 साल), जो कि पिछले महीने पक्षाघात (सीवीए) से उबरी हैं। उन्होंने आज सुबह व्हीलचेयर पर जाकर मतदान किया है।

 

10:56 AM, 19-Apr-2024

जगदलपुर के धरमपुरा बूथ क्रमांक 4 में धीमी गति से चल रहा मतदान


धीमी गति से हो रहा मतदान
– फोटो : अमर उजाला

जगदलपुर, धरमपुरा बूथ क्रमांक 4 कंगोली एलआईसी के आगे की स्थिति यह है कि यहां लगभग 400 से 500 मतदाता चिलचिलाती धूप में खड़े हैं। प्रशासन की अव्यवस्था साफतौर पर देखी जा सकती है। मतदान भी बहुत धीमी गति से चल रहा है। 

 

10:46 AM, 19-Apr-2024

मतदान के बाद बस्तर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी


बस्तर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया मतदान
– फोटो : अमर उजाला

अपने मताधिकार का उपयोग करने के उपरांत लोकसभा बस्तर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर, आईजी, एसपी, कमिश्नर, निगम आयुक्त, सीईओ ने खिंचवाई फ़ोटो। 

10:45 AM, 19-Apr-2024

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी शून्य में आउट होने वाली है- डिप्टी सीएम

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस बिखर रही है। रोज सैकड़ों हजारों की संख्या में कांग्रेसी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस की हालात खराब है। राजनांदगांव में भी कांग्रेस की हालात खराब है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी शून्य में आउट होने वाली है।

10:38 AM, 19-Apr-2024

पोंलिग बूथ में बस्तर की संस्कृति की झलक

जगदलपुर के लालबाग स्थित भगत सिंह स्कूल में आदर्श पोंलिग बूथ नगर निगम प्रशासन के द्वारा बस्तर की संस्कृति की झलक बनाया गया है। 

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here