Chhath Puja 2024 45 Prisoners Of Darbhanga Divisional Jail Performed Chhath Puja Made A Wish To God – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Chhath Puja 2024 45 prisoners of Darbhanga Divisional Jail performed Chhath Puja made a wish to God

कैदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मंडल कारागार दरभंगा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सजा काट रहे महिला और पुरुष कैदियों ने लोक आस्था के महापर्व का अनुष्ठान किया है। इसकी सारी व्यवस्था मंडला कारा की तरफ से किया गया है। इस वर्ष सजा काट रहे महिलाओं ने छठ का व्रत किया। वहीं, 23 सजा काट रहे पुरुष बंदियों ने भी छठ किया है। आज सभी सजायाफ्ता कैदियों ने उदयाचल गामी भगवान भाष्कर को अर्ध्य दिया है। इस दौरान मंडल अधीक्षक स्नेहलता बंदी द्वारा किए जा रहे छठ व्रत में पूरा सहयोग किया।

बताया जाता है कि मंडल कारा के अंदर बंदियों द्वारा किए गए छठ के लिए महिलाओं व पुरुष कैदियों के लिए अलग-अलग कृत्रिम तालाब बनाए गए, जिसे आकर्षक तरीके से सजाया गया था। अनुष्ठान के पहले दिन बंदियों ने खरना व्रत किया था, जिसके लिए जेल प्रशासन ने पूजा के दौरान भोग लगने वाले गुड़ की खीर और रोटी की व्यवस्था की थी। वहीं, सांझ अर्घ्य के लिए ठकुआ और केला सहित अन्य फलों सहित दउरा सुप की व्यवस्था भी की गई थी। 

मंडल कारा अधीक्षक स्नेहलता ने बताया कि दरभंगा के जेलों में बंद कई कैदी भी सूर्योपासना के व्रत श्रद्धापूर्वक कर रहे हैं। इसके लिए जेल प्रशासन ने सभी तैयारी की है, जिससे छठ करने वाले व्रती कैदियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here