Chardham Yatra 2025 Starting From 30th April How And Where To Register For Chardham Yatra Read All Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
8


Chardham Yatra 2025 starting from 30th April How and where to register for Chardham Yatra read All Updates

फोन
– फोटो : AI

विस्तार


उत्तराखंड में होने वाली विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस साल 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। ऐसे में यात्रा की जानकारी के संबंध में देश भर से श्रद्धालुओं के फोन आने शुरू हो गए हैं। गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) में बने कंट्रोल रूप में श्रद्धालु फोन करके पूछ रहे हैं कि यात्रा के लिए कैसे और कहां पंजीकरण करना होगा। हालांकि, अभी विभाग की ओर से यात्रा के संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

Trending Videos

परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाते हैं। जबकि, चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से तय की जाएगी। चारों धाम के कपाट खुलने की तिथि व समय मंदिर समिति की ओर से जारी की जाती है।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में दून एयरपोर्ट को देशभर में दूसरा स्थान, AAI की ओर से कराया गया सर्वे

कोरोना काल के बाद से चारों धामों में श्रद्धालुओं के आने का आंकड़ा नए रिकॉर्ड बना रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार व पर्यटन विभाग की ओर से खास तैयारियां की जाती हैं। कंट्रोल रूप में प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया, इन दिनों रोजाना करीब 10 से 15 फोन कॉल यात्रा से संबंधित जानकारी लेने के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को पंजीकरण समेत होटल व सार्वजनिक वाहनों की जानकारी दी जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here