Chardham Yatra 2025 Kedarnath Heli Service Fare Will Increase Upto 5 Percent This Year – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Chardham Yatra 2025 Kedarnath Heli Service Fare Will Increase Upto 5 percent this year

हेलीकॉप्टर
– फोटो : एजेंसी

विस्तार


चारधाम यात्रा के लिए इस बार केदारनाथ हेली सेवा के किराये में पांच प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेली सेवा संचालन के लिए नौ एविएशन कंपनी के साथ तीन साल का अनुबंध किया है।  इसी आधार पर किराये में बढ़ोतरी की जानी है।

Trending Videos

हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन की जाएगी। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का आगाज होगा। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई व बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे।

यूकाडा ने गुप्तकाशी, फाटा व सिरसी हेलिपैड से केदारनाथ के लिए हेली सेवा संचालित करने की तैयारी पूरी कर ली है। पिछले वर्ष की तरह पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, एयरो एयरक्राफ्ट हेली सेवा संचालित होगी। लेकिन केदारनाथ के लिए हेली किराये में 5% की बढ़ोतरी की जाएगी। पांच मार्च को शासन स्तर पर बैठक में किराये पर निर्णय हो सकता है।

Snowfall: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में भारी बर्फबारी, हाईवे बंद, तस्वीरों में देखें वादियां



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here