Chardham Yatra 2024: Telangana Travelers Vehicle Met With An Accident While Returning After Visiting Badrinath – Amar Ujala Hindi News Live

0
74


Chardham Yatra 2024: Telangana travelers vehicle met with an accident while returning after visiting Badrinath

बस दुर्घटना
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


कौड़ियाला से देवप्रयाग की तरफ जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। सूचना पर तुरंत थानाध्यक्ष देवप्रयाग फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। तेलांगना के यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी अचानक ब्रेक फेल होने से गाड़ी पलट गई।

वाहन पलटते ही अंदर यात्रियों की चीख पुकार मच गई। फोर्स की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। छह घायलों को इलाज के लिए ऋषिकेश भेजा गया। अन्य सभी यात्री सुरक्षित है। जिनके लिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया गया। समय पर पुलिस की ओर से मदद मिलने पर यात्रियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

प्रथम जांच करने पर ड्राइवर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी में 28 सवारी थे, जिनको चारधाम यात्रा कराकर वापस हरिद्वार ले जा रहा था। इस दौरान बस के ब्रेक फेल हो गए। बताया कि मैंने तुरंत गाड़ी को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया और बस पलट गई। ऐसा नहीं करता तो गाड़ी गंगा में समा जाती।

ये भी पढ़ें…Hemkund Sahib: गोविंदघाट में बीड़ी को लेकर हुआ विवाद, तीन युवकों ने होमगार्ड पर कृपाण से किया हमला, गिरफ्तार

घायल-

नरुला बालराज ( 69)

जयप्रदा (71)

गणेश (51)

श्रीलता (50)

बोरंगतीराजू (49)

संध्यारानी (52)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here